प्रसव के दौरान मां और नवजात की मौत, CMHO ने दिए जांच के आदेश

  • 04-Aug-25 03:27 AM

पन्ना 04 Aug, (Rns) । अजयगढ़ तहसील के ग्राम भैराहा निवासी मोना सेन की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। साथ ही पेट मे पल रहे नवजात की भी जान चली गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।


 परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज नहीं मिला और कई घंटों तक महिला को तड़पते हुए देखा गया। लेकिन डॉक्टर और स्टाफ ने समय पर कोई जरूरी कदम नहीं उठाया। उनका आरोप है कि अगर समय रहते ध्यान दिया गया होता, तो दोनों की जान बचाई जा सकती थी। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने तत्काल जांच के निर्देश दे दिए हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment