प्राइम वीडियो ने किया द ट्रेटर्स का एलान, करण जौहर की मेज़बानी में शुरू होगा भारत का सबसे बड़ा रियलिटी शो

  • 24-May-25 12:00 AM

प्राइम वीडियो ने अपने अब तक के सबसे बड़े रियलिटी शो द ट्रेटर्स की लॉन्च डेट की घोषणा एक दमदार टीजऱ के साथ की है, जिसमें होस्ट करण जौहर अपने ग्लैमरस अंदाज़ में नजर आ रहे हैं. यह शो 12 जून 2025 से केवल प्राइम वीडियो इंडिया पर स्ट्रीम होगा. हर हफ्ते गुरुवार रात 8 बजे शो के नए एपिसोड रिलीज किए जाएंगे. द ट्रेटर्स एक इंटरनेशनल हिट रियलिटी शो का भारतीय रूपांतरण है, जिसे बीबीसी स्टूडियोज़ इंडिया प्रोडक्शंस ने ऑल3मीडिया इंटरनेशनल के साथ साझेदारी में तैयार किया है.इस शो में देशभर की कई जानी-मानी हस्तियां एक महल जैसे लोकेशन पर इक_ा होंगी, जहां वे फेथफुल और ट्रेटर्स के बीच छिपी पहचान और विश्वासघात से भरे गेम का हिस्सा बनेंगी. करण जौहर की मौजूदगी, हाई स्टेक्स गेमप्ले और जबरदस्त ड्रामा से भरपूर यह शो प्राइम वीडियो के रियलिटी एंटरटेनमेंट को एक नई ऊंचाई देने वाला साबित हो सकता है. दर्शक अब 12 जून का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जब यह मनोरंजन का नया दौर शुरू होगा.करण की आगामी फिल्मों की बात करें वह जल्द ही फिल्म धड़क 2 लेकर आ रहे हैं।इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी नजर आएगी। यह फिल्म साल 2018 में आई धड़क का सीक्वल है।इसके अलावा करण के पास फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी भी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment