प्रीमियर बार्स लिमिटेड का राज्य स्तरीय डीलर सम्मेलन संपन्न
- 22-Oct-24 07:04 AM
- 0
- 0
जयपुर 22 Oct, । प्रीमियर टीएमटी सरिया की निर्माता प्रीमियर बार्स लिमिटेड ने आयोजित राज्य स्तरीय डीलर मीट संगम में प्रीमियर लॉयल्टी क्लब का शुभारंभ किया। मीट में सभी डीलरों और वितरकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इसकी सराहना की। कंपनी के एमडी अरुण जैन ने स्पिन एंड व्हील प्रतियोगिता में 10 से अधिक विजयी डीलरों को विशेष पुरस्कार देने की घोषणा की। जैन ने कहा कि टैक्नोलॉजी और इनोवेशन के इस पहले लॉयल्टी प्रोग्राम को पहली बार किसी स्टील कंपनी द्वारा प्रारंभ किया गया है। कंपनी हमेशा से ही टैक्नोलॉजी और उत्कृष्ट उत्पाद जैसे एफई-550 और एफई-550डी बनाने वाली प्रदेश की एकमात्र कंपनी रही है, जो प्रतिष्ठिति परियोजनाओं में एकतरफा पसंद की जाती है। एमडी अरुण जैन ने कहा कि संगम जैसे आयोजन न केवल व्यावसायिक संबंधों को आगे बढ़ाते हैं, बल्कि डीलरों के बीच एकता एवं मजबूती भी प्रदान करते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...