
प्रेमिका की जलती चिता पर कूदने की कोशिश करने लगा प्रेमी, जमकर हुई कुटाई
- 10-Jun-25 08:00 AM
- 0
- 0
नागपुर,10 जून (आरएनएस)। महाराष्ट्र के नागपुर में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां नशे में धुत एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की चिता पर कूदने की कोशिश है. यह घटना सोमवार देर शाम न्यू कांपती पुलिस थाने के कन्हान नदी के शांति घाट पर हुई. बता दें, चिता में कूदने वाले शख्स की मौके पर मौजूद लोगों ने बहुत पिटाई की.
जानकारी के मुताबिक 19 साल की प्रेमिका अपने प्रेम संबंधों को लेकर काफी डिप्रेशन में थी और इसी वजह से उसने अपनी जान दे दी. जैसे ही उसके प्रेमी को यह खबर मिली वह शांति घाट पहुंचा और कूदने की कोशिश करने लगा. पीडि़त परिवार के लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर उसके कूटा. वहीं, पिटाई से यह युवक बेहोश हो गया, जिसको फिर अस्पताला में भर्ती कराया गया. पुलिस को इस बात की जानकारी दे दी गई है.
न्यू कांपती थाने की पुलिस ने इस मामले में बताया कि यह घटना तकरीबन शाम 4 बजे के आसपास की है. जहां, 27 साल का एक युवक, जो नशे में था, वह शांति घाट आया और अपनी प्रेमिका की जलती चिता पर कूदने का प्रयास करने लगा. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया.
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली. बताया जा रहा है कि प्रेम संबंध में टकराव के चलते प्रेमिका ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली और उसके बाद यह घटनाक्रम हुआ. वहीं, घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके स्वस्थ होने के बाद ही पुलिस उसका बयान दर्ज करेगी. वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि पहले इस युवक को बहुत समझाया गया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हो रहा था, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई की.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...