प्रेम कहानी का खौफनाक अंत: युगल को साथ जीना था, लेकिन साथ मरने की ठानी

  • 16-Jun-25 02:10 AM

मेरठ ,16 जून (आरएनएस)। मेरठ से सटे हस्तिनापुर में गांव रठौरा खुर्द में डेयरी संचालक सचिन (30) की मौत के बाद रविवार को युवती ने भी मेरठ मेडिकल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शुक्रवार को अपनी डेयरी पर दो बेटियों के पिता सचिन ने 18 वर्षीय युवती को सल्फास खाने को दी और फिर खुद भी जान दे दी थी। शनिवार को दो बच्चों के पिता सचिन की मौत हो गई थी।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों प्रेम प्रसंग था। दोनों ने एक साथ सल्फास निगलकर जान दी है। घटना के बाद युवती पक्ष ने आरोप लगाया था लेकिन किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव रठौरा खुर्द निवासी सचिन पिछले कई वर्षों से दूध की डेयरी चलाता था। वह पांच और सात साल की दो बेटियों का पिता था। बावजूद इसके उसका घर के पास रहने वाली युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम को सचिन ने युवती को अपने एक दोस्त के मोबाइल से कॉल कर डेयरी पर बुलाया। आरोप है कि इसके बाद उसने युवती को सल्फास निगलवा दिया और बाद में खुद भी निगल लिया। दोनों की हालत बिगडऩे पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था।
उपचार के दौरान हुई डेयरी संचालक की मौत
शनिवार की शाम करीब चार बजे मेरठ में स्थित होप हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सचिन की मौत हो गई थी। इसके बाद अस्पताल से सचिन का शव गांव पहुंचा। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। जबकि थाना पुलिस सचिन की मौत के बाद अस्पताल के मीमो का इंतजार करती रही। परंतु अस्पताल से थाने पर मीमो नहीं भेजा गया।
युवती को मेरठ के जसवंत राय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर रात को मेरठ स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। जहां पर युवती ने रविवार करीब 8:30 बजे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। रविवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव गांव पहुंचा। उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पानी नहीं था तो दोनों ने दूध से निगला सल्फास
ग्रामीणों ने बताया कि सचिन ने जब युवती को फोन कर अपनी डेयरी पर बुलाया था। सचिन पहले से ही सल्फास का पैकेट लेकर आ चुका था। लेकिन वहां पर पानी नहीं था। सचिन ने सल्फास युवती के मुंह रखवाया और फिर दूध पिलाकर उसे निगलवा दिया। इसके बाद आरोपी ने खुद भी इसी तरह दूध से सल्फास निगल लिया। युवती की मां ने भी जबरन सल्फास निगलवाने का आरोप सचिन पर लगाया था। युवती ने भी मरने से पहले पुलिस को दिए गए बयान में सचिन पर जबरदस्ती सल्फास निगलवाने का आरोप लगाया था।
गांव में तनाव की स्थिति, पुलिस तैनात
मामला एक ही गांव और आसपास घरों का होने के चलते युवक और युवती पक्ष के लोगों में दोनों की मौत के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसे देखते हुए गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment