प्रेम प्रसंग में युवक को किया अगवा, पीट-पीटकर हत्या कर शव जलाया
- 23-Dec-24 07:28 AM
- 0
- 0
फरीदाबाद 23 Dec, (Rns): धौज थाना क्षेत्र स्थित मांगर के पहाड़ी में अधजली अवस्था के एक युवक का शव मिला। युवक के परिवार ने छह दिन पहले उसके अपहरण की शिकायत दी थी। मृतक की बहन शबनम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके भाई तैयब की शादी 12 साल पहले पाखल की रहने वाली अनीशा के साथ हुई थी। उनका भाई अनीशा के साथ उसके मायके में ही रहता था।
शबनम ने बताया कि अनीशा का रवि नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर कई बार अनीशा और तैयब में अनबन भी हुई। सोमवार को रवि ने फोन करके उनके भाई तैयब को फोन करके पाखल टोल के पास बुलाया।
रवि और उसके साथी आकाश, कोमल के साथ मिलकर शराब पिलाई। उसके बाद तीनों ने पीटकर उनके भाई की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद तैयब का शव जला दिया गया।
मृतक के भाई ने भी रवि के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। धौज थाना प्रभारी राजवीर ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज करके रवि, आकाश और कोमल की तलाश की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...