
प. बंगाल में पुलिस-बदमाश झड़प के बाद तनाव, भाजपा ने मंदिर तोडफ़ोड़ का लगाया आरोप
- 12-Jun-25 08:15 AM
- 0
- 0
कोलकाता,12 जून (आरएनएस)। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जि़ले के रवींद्र नगर इलाके में बुधवार को पुलिस और असामाजिक तत्वों के बीच झड़प के बाद गुरुवार को पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मेटियाब्रुज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महेशतला वार्ड नंबर 7 में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इस झड़प के बाद स्थानीय राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है.
घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि रवींद्र नगर पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित एक शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा तोडफ़ोड़ की गई. उन्होंने दावा किया कि यह हमला हिंदू समुदाय को डराने और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया.
सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि वह महेशतला जाकर उन हिंदू परिवारों और दुकानदारों से मिलना चाहते हैं, जिनकी दुकानें या घर कथित हमले में क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्होंने डायमंड हार्बर पुलिस जिले के एसपी और राज्य के डीजीपी से इस दौरे की अनुमति देने का आग्रह किया है. अधिकारी ने लिखा, मैंने पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया है कि मुझे आज रवींद्र नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के महेशतला इलाके में पीडि़त हिंदू परिवारों से मिलने दिया जाए, ताकि मैं उनकी शिकायतें सुन सकूं और उनके साथ एकजुटता व्यक्त कर सकूं.
इस पूरे मामले के बीच सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी आतंकवाद और चरमपंथियों को संरक्षण दे रही है. अधिकारी ने कहा, टीएमसी पार्टी आतंकवाद और चरमपंथियों को पूर्ण समर्थन देती है... ममता बनर्जी की पार्टी बंगाल को चरमपंथियों की घाटी में बदल रही है.
सुवेंदु अधिकारी की यह प्रतिक्रिया ममता बनर्जी द्वारा पुलवामा हमले पर कथित बयान के बाद आई है, जिससे भाजपा ने तीखी असहमति जताई. अधिकारी ने मुख्यमंत्री के बयान को राष्ट्र विरोधी करार देते हुए कहा कि राज्य सरकार सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल हो रही है.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...