फस्र्ट कापी 2 का दमदार ट्रेलर जारी, मुनव्वर फारूकी की सीरीज 5 नवंबर को एमएक्स प्लेयर पर होगी रिलीज

  • 30-Oct-25 12:00 AM

कामेडियन से अभिनेता बन चुके मुनव्वर फारूकी की चर्चित वेब सीरीज फर्स्ट कापी का दूसरा सीजन काफी समय से चर्चा में था। दो दिन पहले निर्माता ने इसका टीजर जारी किया था। 29 अक्टूबर को निर्माताओं ने फर्स्ट कापी 2 का ट्रेलर जारी कर दिया है। इसके अलावा, फरहान पी. ज़म्मा के निर्देशन में बनी सीरीज की रिलीज तारीख भी जारी कर दी गई है। मुनव्वर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है।फर्स्ट कापी 2 का ट्रेलर जारी करते हुए मुनव्वर ने लिखा, तैयार हो जाओ आरिफ वापस आ गया! इस बार कहानी नहीं, खेल बदलेगा। 5 नवंबर को सीरीज का प्रीमियर एमएक्स प्लेयर पर होगा। मुनव्वर के अलावा, फर्स्ट कापी 2 में गुलशन ग्रोवर, क्रिस्टल डिसूजा, आशी सिंह, शाकिब अयूब, इनामुल हक और मियांग चेंग अहम किरदार में नजर आएंगे। बता दें कि इसी साल 2025 में, इस सीरीज की पहली किस्त रिलीज हुई थी, जिसे खूब पसंद किया गया था।फर्स्ट कापी सीरीज की कहानी 90 के दशक की पायरेसी इंडस्ट्री पर आधारित थी। यह उस दौर की दास्तान है जब एक साधारण युवक पायरेसी के जरिए गरीबी से उठकर आलीशान जिंदगी जीने लगता है, महंगी कारों में घूमता है और देखते ही देखते एक बड़ा नाम बन जाता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment