
फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में भारत की आर्थिक बढ़ोत्तरी 6.7 फीसदी रहने का अनुमान
- 17-Jan-25 08:20 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली,17 जनवरी। अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले अगले दो वित्त वर्षों के लिए भारत की आर्थिक बढ़ोतरी 6.7 फीसदी प्रति वर्ष पर स्थिर रहने की संभावना जताई गई है. बता दें, दक्षिण एशिया के लिए विश्व बैंक के नवीनतम विकास अनुमानों यह संभावना व्यक्त की गई है.
विश्व बैंक ने कहा कि 2025-26 में दक्षिण एशिया में बढ़ोतरी बढ़कर 6.2 फीसदी होने की उम्मीद है, जबकि भारत में अनुमानित बढ़ोतरी मजबूत है. बैंक ने आगे कहा कि भारत में अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले दो वित्तीय वर्षों के लिए बढ़ोतरी 6.7 फीसदी प्रति वर्ष पर स्थिर रहने का अनुमान है.
विश्व बैंक ने अपनी प्रमुख वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट में कहा कि सेवा क्षेत्र में निरंतर विस्तार होने की उम्मीद है, तथा विनिर्माण गतिविधि में मजबूती आने की उम्मीद है, जिसे लॉजिस्टिक्स अवसंरचना को बढ़ाने तथा कर सुधारों के माध्यम से कारोबारी माहौल में सुधार लाने की सरकारी पहलों से समर्थन मिलेगा.
वैश्विक अर्थव्यवस्था में 2025 और 2026 में 2.7 फीसदी की वृद्धि होने का अनुमान है, जो 2024 के समान ही है, क्योंकि महंगाई और ब्याज दरें धीरे-धीरे कम हो रही हैं. विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में भी अगले दो वर्षों में लगभग 4 फीसदी की वृद्धि स्थिर रहने की उम्मीद है.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...