
फिक्की आयोजित करेगा भारत आर एंड डी समिट 2025, उद्योग–अकादमिक साझेदारी को मिलेगा प्रोत्साहन
- 24-Sep-25 02:29 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली, 24 सितम्बर (आरएनएस)। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) भारत आर एंड डी समिट 2025 का उद्घाटन सत्र अपने मुख्यालय, फेडरेशन हाउस, नई दिल्ली में आयोजित करेगा। “इनोवेटिंग टुगेदर: इंडस्ट्री–अकादेमिया कोलैबोरेशन” विषय पर आधारित यह समिट नीति-निर्माताओं, वैज्ञानिकों और उद्योग जगत के नेताओं को एक साथ लाएगा, जहां भारत की आर एंड डी रूपरेखा और सहयोगात्मक नवाचार की संभावनाओं पर चर्चा होगी।
इस समिट का मुख्य उद्देश्य उद्योग–अकादमिक साझेदारी को बढ़ाने पर होगा, जिससे भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूती मिलेगी, राष्ट्रीय चुनौतियों का समाधान खोजा जाएगा और प्रौद्योगिकी-आधारित विकास को नई गति मिलेगी। चर्चाओं में स्वदेशी आर एंड डी को विस्तार देने, अग्रणी प्रौद्योगिकियों में निवेश करने और संस्थागत सहयोग को मजबूत बनाने जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा, ताकि भारत वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अग्रणी बन सके।समिट का समापन अनुसंधान कार्यों/ प्रौद्योगिकी प्रदर्शन के सत्र से होगा। इस दौरान प्रतिभागियों को नवीन परियोजनाओं और अत्याधुनिक अनुसंधान उपलब्धियों के सजीव प्रदर्शन देखने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही यह मंच उद्योग और अनुसंधान की प्राथमिकताओं को एकजुट करने के साथ-साथ वैज्ञानिक खोजों को व्यावहारिक समाधान में बदलने वाली साझेदारियों को नई दिशा देगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...