फिनलैंड के सांसद ने संसद भवन के अंदर आत्महत्या की, जांच शुरू

  • 19-Aug-25 12:56 PM

हेलसिंकी,19 अगस्त। यूरोपीय देश फिनलैंड में मंगलवार को एक सांसद ने संसद भवन के अंदर आत्महत्या कर ली है। रिपोर्ट के मुताबिक, संसद के संचार कार्यालय ने संसद सदस्य की पहचान 30 वर्षीय इमेली पेल्टोनन के रूप में की है। पेल्टोनन जार्वेनपा से पहली बार सांसद बने थे। संसद के सुरक्षा विभाग के प्रमुख आरो तोइवोनेन ने बताया कि आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं, बचाव इकाइयों और पुलिस अधिकारियों को आपातकालीन केंद्र के माध्यम से घटनास्थल पर सतर्क कर दिया गया है।
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment