फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया का ऐलान; इस खिलाड़ी को मिली कमान
- 26-Nov-23 08:06 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली ,26 नवंबर। जूनियर क्रिकेट कमेटी ने आगामी एसीसी पुरुष अंडर-19 एशिया कप 2023 में खेलने के लिए उदय सहारन को भारत की अंडर-19 टीम का कप्तान चुना है। टूर्नामेंट 8-17 दिसंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। भारत प्रतियोगिता में गत चैंपियन के रूप में उतरता है और आठ बार ट्रॉफी जीतकर टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम भी है। सहारन के नेतृत्व वाली अंडर19 टीम में 15 सदस्य होंगे, जिसमें सौम्य कुमार पांडे उप-कप्तान और अरावली अवनीश राव विकेटकीपर होंगे।
टीम में रुद्र मयूर पटेल और सचिन धास भी हैं, जो मौजूदा अंडर19 चतुष्कोणीय श्रृंखला में शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, साथ ही मुशीर खान और नमन तिवारी जैसे प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। चतुष्कोणीय श्रृंखला में इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें भी शामिल हैं और यह 27 नवंबर को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में समाप्त होगी।
टीम में प्रेम देवकर, अंश गोसाई और मोहम्मद अमान के रूप में तीन यात्रा करने वाले स्टैंडबाय खिलाड़ी भी होंगे। चयन समिति ने दिग्विजय पाटिल, जयंत गोयत, पी विग्नेश और किरण चोरमले के रूप में चार अतिरिक्त रिजर्व खिलाडिय़ों को भी नामित किया है। हालाँकि, रिजर्व खिलाड़ी दौरे वाले दल का हिस्सा नहीं होंगे।
एसीसी पुरुष अंडर19 एशिया कप 2023 में, भारत क्रमश: 8, 10 और 12 दिसंबर को अफगानिस्तान, पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ लीग चरण के मैच खेलेगा, जिसमें आईसीसी अकादमी ओवल 1 और 2 स्थान होंगे।
सेमीफाइनल 15 दिसंबर को क्रमश: आईसीसी अकादमी ओवल 1 और दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जबकि फाइनल 17 दिसंबर को होगा।
भारत अंडर19 टीम: अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी।
ट्रैवलिंग स्टैंड-बाय खिलाड़ी: प्रेम देवकर, अंश गोसाई और मोहम्मद अमान
रिजर्व खिलाड़ी: दिग्विजय पाटिल, जयंत गोयत, पी विग्नेश और किरण चोरमले
00
Related Articles
Comments
- No Comments...