(कोण्डागांव, ) धान खरीदी और राज्योत्सव की तैयारी को लेकर दिए दिशा-निर्देश
- 23-Oct-25 12:41 PM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
डीवीवी एंटरटेनमेंट ने अपनी मेगा एक्शन फिल्म ओजी का नया पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें पवन कल्याण उर्फ गंभीर के सबसे खतरनाक अवतार की झलक मिलती है। तेलुगु सिनेमा में सनसनी मचाने आ रही है एक नई मेगा एक्शन फिल्म ओजी, और डीवीवी एंटरटेनमेंट ने इसके धमाकेदार नए पोस्टर से फैन्स की धड़कनें तेज़ कर दी हैं। बारिश में भीगे, बंदूक लिए और खत्म हुई फायरिंगÓ जैसी चेतावनी के साथ खड़े पवन कल्याण का लुक न सिर्फ रौबदार है, बल्कि यह उनके करियर का अब तक का सबसे गंभीर, रहस्यमयी और डार्क अवतार भी लगता है।फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं सुपरस्टाइलिश डायरेक्टर सुजीत, जिन्हें साहो जैसी विज़ुअल ट्रीट फिल्मों के लिए जाना जाता है। ओजी फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है, और इसे 25 सितंबर 2025 को दुनियाभर में ग्रैंड थिएट्रिकल रिलीज़ मिलने जा रही है।इस प्रोजेक्ट को म्यूजि़क दे रहे हैं एस. थमन, जो पहले ही अलावैकुंठपुरमलो और वीरैया जैसे चार्टबस्टर्स दे चुके हैं।रवि के. चंद्रन और मनोज परमहंस की सिनेमैटोग्राफी इसे एक इंटरनेशनल लुक देगी, वहीं नवीन नूली की एडिटिंग इसे क्रिस्प और क्लास बनाएगी।प्रोड्यूसर जो आरआरआर जैसी ग्लोबल ब्लॉकबस्टर दे चुके हैं, अब एक ऐसी फिल्म ला रहे हैं जो न सिर्फ पवन कल्याण के फैन्स के लिए ट्रीट है, बल्कि पूरे पैन-इंडिया ऑडियंस के लिए भी एक हाई ऑक्टेन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस होगी।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies