फिल्म कन्नप्पा से जारी हुआ एक और पोस्टर, भगवान शिव के नए रूप में दिखें अक्षय कुमार, नई रिलीज डेट भी अनाउंस

  • 21-May-25 12:00 AM

हिंदी सिनेमा में अपनी अमिट छाप छोडऩे के बाद अक्षय कुमार तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने के लिए एकदम तैयार हैं। उनकी पहली तेलुगु फिल्म कन्नप्पा है जिसमें विष्णु मंचू, मोहनलाल और प्रभास जैसे बड़े सितारे भी नजर आएंगे। इस फिल्म में वह एक बार फिर महादेव की भूमिका में दिखाई देंगे।मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनने वाली कन्नप्पा का निर्माण मोहन बाबू कर रहे हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है, जिसको लेकर लंबे समय से इंतजार हो रहा है। पहले यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारण यह टाल दी गई थी। अब इसकी नई रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है।कन्नप्पा भले ही 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में न पहुंच पाई हो, लेकिन यह जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। मेकर्स ने रविवार को कन्नप्पा की नई रिलीज डेट का एलान किया है। नए पोस्टर में अक्षय कुमार महादेव की भूमिका में नजर आ रहे हैं।इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, एक निडर शिकारी। एक दिव्य भक्त। उनकी आस्था ने स्वर्ग को हिला दिया। समर्पण के अंतिम प्रतीक कन्नप्पा की अनकही कहानी। इसी के साथ बताया गया है कि कन्नप्पा मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज होगी।कन्नप्पा एक शिव भक्त की कहानी है, जो पहले नास्तिक था। मगर एक दिन वह भगवान शिव का भक्त बन जाता है। वह अपनी भक्ति में इतना लीन हो जाता है कि वह अपनी आंखें तक फोड़ देता है। फिल्म में कन्नप्पा का किरदार विष्णु मंचू निभा रहे हैं।वहीं, प्रभास नंदीस्वरुडु का किरदार निभा रहे हैं। ओएमजी 2 के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर महादेव की भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं, नयनतारा, काजल अग्रवाल, प्रीति मुकुंदन और जोसिता अनोला जैसे हीरोइनें भी अहम भूमिका में होंगी। सुपरस्टार मोहनलाल का फिल्म में कैमियो रोल होगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment