(कोण्डागांव, ) धान खरीदी और राज्योत्सव की तैयारी को लेकर दिए दिशा-निर्देश
- 23-Oct-25 12:41 PM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
कई हफ्तों के विवाद के बाद मलयालम फिल्म जानकी वर्सेज स्टेट ऑफ केरलÓ की नई रिलीज डेट का एलान हो गया है। पहले यह फिल्म 20 जून को रिलीज होने वाली थी। कानूनी लड़ाई के बाद फिल्म को यूए 16 सर्टिफिकेट दिया गया है और इसे रिलीज करने की इजाजत दे दी गई है। ऐसे में अभिनेता सुरेश ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज की नई तारीख का एलान किया है।फिल्म जानकी वर्सेज स्टेट ऑफ केरलÓ 17 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट का एलान करते हुए फिल्म निर्माताओं ने लिखा हर देरी के पीछे... एक सच्चाई छिपी है, जिसके लिए लडऩा जरूरी है। आखिर में हमेशा सच की जीत होती है। जानकी वर्सेज स्टेट ऑफ केरल को यूए 16 सर्टिफिकेट मिला है। यह दुनियाभर में 17 जुलाई को रिलीज होगी। सुपरस्टार सुरेश गोपी अभिनीत मलयालम फिल्म जानकी वर्सेज स्टेट ऑफ केरलÓ की रिलीज को सेंसर बोर्ड ने रोक दिया था। यह फैसला फिल्म का शीर्षक बदलने की मांग के बाद लिया गया था। फिल्म निर्माताओं ने बताया कि सेंसर बोर्ड ने उनसे कहा था कि इस फिल्म का शीर्षक बदला जाए। उन्होंने इसके पीछे तर्क दिया था कि यह नाम देवी सीता के नाम से जुड़ा हुआ है। सेंसर बोर्ड को आपत्ति थी कि एक ऐसी महिला के किरदार के लिए, जो यौन उत्पीडऩ का सामना करती है, जानकीÓ नाम का इस्तेमाल करना अनुचित है। सेंसर बोर्ड की इस मांग पर फिल्म निर्माताओं ने जवाब दिया कि अगर फिल्म का शीर्षक बदला जाता है तो फिल्म के संवाद में जो नाम लिए गए हैं उन्हें भी बदलने की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में जानकी वर्सेज स्टेट ऑफ केरलÓ के निर्माता ने केरल हाईकोर्ट का रुख किया और फिल्म में बदलाव के फैसले को चुनौती दी। इसके बाद निर्माताओं को फिल्म की नई रिलीज डेट मिली।जानकी वर्सेज स्टेट ऑफ केरलÓ में सुरेश गोपी और अनुपमा परमेश्वरम मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म पहले 20 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर विवाद के चलते इसमें देरी हुई। हालांकि अब फिल्म को नई रिलीज डेट मिल गई है। फिल्म 17 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज होगी।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies