फिल्म तान्हाजी के सीक्वल पर लगी मुहर, अजय देवगन से भिडऩे को तैयार ऋतिक रोशन

  • 08-Dec-24 12:00 AM

साल 2020 में आई अजय देवगन और काजोल की फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। ओम राउत इसके निर्देशन थे।तकरीबन 120 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 367.65 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।अब लगभग 4 साल बाद तान्हाजी के सीक्वल पर मुहर लग गई है। दरअसल, राउत और अजय ने तान्हाजी 2 के लिए एक बार फिर से हाथ मिलाया है।रिपोर्ट के मुताबिक, अजय और राउत तान्हाजी की दूसरी किस्त के लिए साथ आ गए हैं। दोनों के बीच अब तक कई मुलाकात हो चुकी हैं।इस फिल्म में एक गुमनाम योद्धा की कहानी दिखाई जाएगी। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी पर काम शुरू हो गया है।अजय और राउत भारत के इतिहास के एक ऐसे दिग्गज की जिंदगी पर फिल्म बनाना चाहते थे, जिन्हें समय के साथ भुला दिया गया।रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तान्हाजी के सीक्वल में अजय के साथ मुख्य भूमिका निभाने के लिए ऋतिक रोशन से संपर्क किया है।वह फिल्म में खलनायक के किरदार में नजर आएंगे। राउत और ऋतिक के बीच बातचीत लगातार जारी है।तान्हाजी की बात करें तो इस फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। अजय ने भूषण कुमार के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया था।फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment