
फिल्म द बंगाल फाइल्स का टीजर जारी, अनुपम खेर समेत दिखीं इन कलाकारों की झलक
- 13-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में अपनी फिल्म द दिल्ली फाइल्स का नाम बदलकर इसे द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ किया था. फिल्म द बंगाल फाइल्स का खौफनाक और दिल दहला देने वाला टीजर रिलीज हो गया है. टीजर देखने में बहुत भयंकर और डरावना है. मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, सिमरत कौर और पल्लवी जोशी स्टारर फिल्म द बंगाल फाइल्स आगामी 5 सितंबर को रिलीज होगी.1.26 मिनट के टीजर में स्टारकास्ट के खौफनाक, चीखते और मदद मांगते चेहरे दिखने के साथ-साथ उनके कैरेक्टर के नाम भी बताए जा रहे हैं. दो बार नेशनल फिल्म अवार्ड जीत चुके विवेक अग्निहोत्री ने एक-एक सीन को रोंगटे खड़े कर देने वाला बनाया है. टीजर में डायलॉग बेहद दमदार है. टीजर की शुरुआत इस डायलॉग से होती है, मैं एक कश्मीरी पंडित हूं, और इसलिए यकीन के साथ कह सकता हूं कि बंगाल दूसरा कश्मीर बनता जा रहा है, क्यों आजादी के 80 साल बाद भी हम उस कम्यूनिस्ट पॉलिटिक्स से लड़ रहे हैं, क्या हम आजाद हैं? और अगर हम आजाद हैं, इतने बेबस क्यों?फिल्म में अनुपम खेर को गांधी जी के रोल में देखा जाएगा. इसके बाद टीजर में एक-एक घर स्टारकास्ट के चेहरे और उनके कैरेक्टर के नाम दिखाए गए हैं और आखिर में मां भारती की मूर्ति को आग सुलगते हुए देखा जा रहा है. बता दें, द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ विवेक अग्निहोत्री की फाइल्स फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त है, इससे पहले द ताशकंद फाइल्स (2019) और द कश्मीर फाइल्स (2022) रिलीज हुई थी, जिनपर भारी विवाद हुआ था.
Related Articles
Comments
- No Comments...