फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष जारी, 12वें दिन हुई महज इतनी कमाई

  • 28-Nov-24 12:00 AM

विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना जैसे सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 12 दिन बीत चुके हैं और पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई कर रही है।पिछले कुछ दिनों से फिल्म की दैनिक कमाई में गिरावट लगातार जारी है और अब इसका कारोबार लाखों में सिमट गया है।आइए जानते हैं कि 12वें दिन द साबरमती रिपोर्ट की कितनी कमाई हुई।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, द साबरमती रिपोर्ट ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 90 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20.40 करोड़ रुपये हो गया है।द साबरमती रिपोर्ट का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है, वहीं एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं।फिल्म की कहानी 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है।ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक, सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद द साबरमती रिपोर्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर दस्तक देगी। जी5 ने इस फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं।इस फिल्म का प्रीमियर इस साल नवंबर के मध्य तक हो सकता है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।बता दें द साबरमती रिपोर्ट को अब तक मध्य प्रदेश समेत छत्तीसगढ़, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment