
फिल्म पेद्दी से सामने आया हिंदी में पहला शॉट, दमदार अंदाज में राम चरण ने मारी एंट्री
- 08-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
तेलुगु सुपरस्टार राम चरण की आगामी फिल्म पेद्दीÓ का पहला शॉट या पहली झलक कल रामनवमी के अवसर पर मेकर्स की ओर से जारी की गई। जिसको देखने के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर और भी उत्साह है। हालांकि, मेकर्स की ओर से जारी किया गया फिल्म का पहला शॉट हिंदी को छोड़कर बाकी भाषाओं में रिलीज किया गया था। अब आज मेकर्स ने पेद्दी की हिंदी में भी पहली झलक रिवील कर दी है। जिसके बाद फिल्म को लेकर हिंदी भाषी दर्शकों में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। रामनवमी के मौके पर हिंदी को छोड़कर बाकी भाषाओं में फिल्म की पहली झलक सामने आने के बाद हिंदी दर्शकों के मन में ये संदेह था कि आखिर हिंदी में पेद्दीÓ की पहली झलक सामने क्यों नहीं आई और ये कब आएगी? जिसके बाद अब मेकर्स ने आज हिंदी में इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की पहली झलक जारी की है। ये टीजर जारी होते ही वायरल हो गया और लोगों इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। हिंदी में भी अन्य भाषाओं की तरह राम चरण की अपनी ही आवाज है, यानी किसी और की डबिंग वाली आवाज नहीं है। इस टीजर को राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है।पेद्दीÓ एक गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म है। जो पहली झलक फिल्म की सामने आई है, उसमें राम चरण का दमदार अंदाज देखने को मिला है। पहली झलक की शुरूआत में राम चरण का किरदार क्रिकेट मैदान में कदम रखता है। कंधे पर बैट टांगे, बीड़ी पीते हुए और भीड़ की तालियों के बीच उसकी जोरदार एंट्री होती है। इसके बाद वह विशाल खेतों को पार करता है, अपनी तेज रफ्तार और ताकत दिखाता नजर आता है। टीजर के अंत में राम चरण का किरदार मैदान पर पहुंचते ही एक जोरदार शॉट मारता है और गेंद आसमान छूती नजर आती है।पेद्दीÓ में राम चरण के साथ जान्हवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी अहम भमिकाओं में नजर आएंगे। बुची बाबू सना द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल यानी 27 मार्च 2026 को राम चरण के जन्मदिन के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में एआर रहमान का संगीत है, जो फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह और भी बढ़ाता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...