फिल्म भूल भुलैया 3 ने भारत में पार किया 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा

  • 13-Nov-24 12:00 AM

कार्तिक आर्यन, विद्या बलान और तृप्ति डिमरी जैसे सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म भूल भुलैया 3 का पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। हॉरर के साथ कॉमेडी के तड़के से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।अब भूल भुलैया 3 ने भारत में 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।आइए जानते हैं भूल भुलैया 3 ने 11वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, भूल भुलैया 3 ने अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह अब तक का सबसे कम कारोबार है। फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 204 करोड़ रुपये हो गया है।माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव, अश्विनी कालसेकर और संजय मिश्रा जैसे सितारों ने भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।अनीस बाज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये है।भूल भुलैया 3 2007 में आई फिल्म भूल भुलैया का तीसरा भाग है। इस फिल्म का सीक्वल 2022 में आया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ।हाल ही में फिल्म के निर्देशन ने बताया था कि इस फ्रेंचाइजी का चौथा भाग भी आएगा। इस फिल्म पर जल्द काम शुरू होगा। फिल्म की कहानी पहले से तैयार है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूल भुलैया 4 में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की एंट्री हो सकती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment