
फिल्म मां को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, बिना किसी कट के हुई पास
- 26-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
काफी समय से अभिनेत्री काजोल फिल्म मां को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वह इन दिनों फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। इस फिल्म के जरिए काजोल लगभग 3 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रही हैं। अब मां को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। खास बात यह है कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को बिना किसी कट के पास किया है।रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड की तरफ से मां को यू/ए 16+ सर्टिफिकेट मिल गया है। इस फिल्म को हर उम्र के लोग देख सकते हैं और 16 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी व्यस्क के साथ फिल्म देखनी होगी। इस फिल्म की अवधि 2 घंटे, 15 मिनट और 35 सेकंड बताई जा रही है। बता दें कि फिल्म मां की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।काजोल फिल्म में एक ऐसी मां का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए रक्षक के साथ-साथ भक्षक बन जाती है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान विशाल फुरिया ने किया है, जो छोरी और छोरी 2 जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म मां को अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने मिलकर बनाया है। इंद्रनील सेनगुप्ता, खीरिन शर्मा, रोनित रॉय और जितिन गुलाटी जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...