
फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का नया गाना पो पो हुआ रिलीज, गुरु रंधावा ने दी आवाज
- 19-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
रेड 2 की सफलता के बाद अब अभिनेता अजय देवगन अपनी सुपरहिट फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल सन ऑफ सरदार 2 लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर लोगों के बीच जमकर धमाल मचा रहा है। इसके गाने भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब इससे पहले निर्माताओं ने सन ऑफ सरदार 2 का नया गाना पो पो जारी कर दिया है, जिसे गुरु रंधावा ने अपनी आवाज दी है।वीडियो के लिहाज़ से भी द पो पो सॉन्ग एक विजुअल ट्रीट है — रंग-बिरंगे सेट, जोशीली कोरियोग्राफी और मस्ती से भरपूर माहौल। गाने में अजयदेवगन अपने ट्रेडमार्क चुलबुल अंदाज़ में नजऱ आते हैं, साथ में दिखते हैं मृणाल ठाकुर, रवि किशन और नीरू बाजवा। पहले इस गाने में संजय दत्त केहोने की चर्चा थी, लेकिन वीज़ा संबंधित परेशानियों के चलते वे फिल्म से बाहर हो गए, जिससे कास्टिंग में थोड़ा बदलाव आया।सालों पहले अजय देवगन का पो पो सॉन्ग आया था, जिसने धमाल मचा दिया था। सालों के बाद अजय ने पो पो सॉन्ग का नया वर्जन पेश किया है, जिसमें वो फिर से वही स्टेप्स करते दिख रहे हैं। सन ऑफ सरदार 2 में अजय की जोड़ी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म में रवि किशन, कुब्रा सेठ, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, चंकी पांडे और नीरू बाजवा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशन की कमान विजय कुमार अरोड़ा ने संभाली है। यह साल 2012 में आई फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है।
Related Articles
Comments
- No Comments...