(कोण्डागांव, ) धान खरीदी और राज्योत्सव की तैयारी को लेकर दिए दिशा-निर्देश
- 23-Oct-25 12:41 PM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
अभिनेत्री काजोल जल्द ही फिल्म सरजमीन में नजर आएंगी। इस फिल्म में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, वहीं सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। कुछ दिन पहले फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया। अब निर्माताओं ने सरजमीन का पहला गाना वे माहिया जारी कर दिया है, जिसे ब्री प्राक ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं।सरजमीन के ट्रेलर में सुकुमारन एक फौजी की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी सरजमीन के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हैं। फिल्म में काजोल उनकी पत्नी बनी हैं, वहीं खलनायक के रूप में इब्राहिम पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। सरजमीन का प्रीमियर 25 जुलाई, 2025 को जियो हॉटस्टार पर होगा। इस फिल्म के निर्देशन की कमान बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी ने संभाली है, वहीं करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies