फुलेरा में अब होगा उप प्रधानी के लिए घमासान, मेकर्स ने पंचायत 5Ó का किया एलान

  • 08-Jul-25 12:00 AM

पिछले महीने 24 जून को पंचायत का चौथा सीजन अमेजन प्राइम पर रिलीज हुआ, जिसे दर्शक ढेर सारा प्यार दे रहे हैं। हालांकि, इस सीजन में मंजू देवी प्रधानी का चुनाव हार जाती हैं, जिसने दर्शकों को निराश कर दिया। अब सभी को इंतजार है कि इसके पांचवे सीजन में क्या होगा। इस बेसब्री को देखते हुए पंचायत के निर्माताओं ने इसके पाचंवे सीजन का एलान कर दिया है। आइए जानते हैं कब रिलीज होगा इसका नया सीजन। पंचायत के मेकर्स ने पांचवे सीजन का आधिकारिक एलान करते हुए नए सीजन का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि इस बार कहानी में नया मोड़ आने वाला है, जिसमें उप प्रधानी की जंग होने की पूरी संभावना है। पोस्टर के अनुसार बिनोद कुर्सी पर बैठा दिख रहा है और सभी उसे अपनी ओर खींच रहे हैं। यह एक मजेदार दृश्य दिखा रहा है। पंचायत के निर्माताओं ने नए सीजन का पोस्टर जारी करते हुए बताया कि फुलेरा में वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए। नया सीजन बहुत जल्द आने वाला है। आपको बताते चलें कि पंचायत 5 अगले साल 2026 में रिलीज होगी, जिसे अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, निर्माताओं ने अभी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है।पंचायत के 5वें सीजन का एलान होते ही नेटिजंस खुशी से झूम उठे हैं। एक यूजर ने कहा कि अभी तक की सबसे अच्छी खबर। दूसरे यूजर ने बोला कि अब होगा असली खेल बनराकस प्रधान और सचिव जी के बीच। वहीं एक यूजर ने कमेंट किया कि 2026 में कब आएगा। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने सीरीज का ही डायलॉग बोलते हुए कहा कि अरे ससुर, इतना लेट क्यों।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment