
फेसबूक-इंस्टा चलाते हैं तो हो जाएं अलर्ट! आपकी एक गलती खाली कर सकती है बैंक अकाउंट, सरकार ने जारी की एडवाइजरी
- 24-Jul-25 08:18 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली ,24 जुलाई । अगर आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और वाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आपकी एक छोटी सी लापरवाही साइबर अपराधियों को आपके बैंक खाते तक पहुंचा सकती है। देश में बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड को देखते हुए राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल ने करोड़ों सोशल मीडिया यूजर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें ऑनलाइन सुरक्षित रहने के तरीके बताए गए हैं।
पोर्टल के अनुसार, साइबर अपराधी अब सोशल मीडिया के जरिए ही अपने शिकार की तलाश कर रहे हैं। वे आपकी प्रोफाइल, आपकी पोस्ट्स और आपकी ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखकर निजी जानकारियां जुटाते हैं और फिर मौका देखकर आपको अपने जाल में फंसाकर बड़ा वित्तीय फ्रॉड करते हैं। सरकार का कहना है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना गलत नहीं है, लेकिन डिजिटल दुनिया में हर कदम सावधानी से उठाने की जरूरत है।
साइबर फ्रॉड से बचने के लिए बरतें ये 5 अहम सावधानियां
1. अजनबियों से बातचीत में सतर्कता: सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति से बातचीत करते समय सतर्क रहें। यह पहचानना मुश्किल होता है कि सामने वाला व्यक्ति असली है या कोई स्कैमर। ऐसे लोगों को अपनी कोई भी निजी जानकारी जैसे कि फोन नंबर, पता या वित्तीय जानकारी कभी न दें।
2. लुभावने विज्ञापनों को करें नजरअंदाज: सोशल मीडिया पर दिखने वाले हर विज्ञापन पर भरोसा न करें। स्कैमर्स अक्सर फर्जी विज्ञापन चलाकर लोगों को अपनी वेबसाइट पर ले जाते हैं और वहां जानकारी दर्ज कराते ही आपका डेटा चुरा लेते हैं, जिससे फ्रॉड हो सकता है।
3. मजबूत पासवर्ड और 2स्न्र का इस्तेमाल: अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिए एक मजबूत और अलग-अलग पासवर्ड बनाएं। साथ ही, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2स्न्र) को हमेशा ऑन रखें। इससे अगर किसी को आपका पासवर्ड पता भी चल जाए, तो भी वह आपके अकाउंट में लॉग-इन नहीं कर पाएगा।
4. निजी जानकारी शेयर करने से बचें: लाइक्स और कमेंट्स के चक्कर में अपनी निजी तस्वीरें, लाइव लोकेशन, घर का पता या फोन नंबर जैसी संवेदनशील जानकारियां सोशल मीडिया पर कभी शेयर न करें। अपराधी इसी जानकारी का इस्तेमाल आपके खिलाफ कर सकते हैं।
5. प्राइवेसी सेटिंग्स को मजबूत करें: अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्राइवेसी सेटिंग्स को 'स्नह्म्द्बद्गठ्ठस्रह्य ह्रठ्ठद्य4Ó या 'क्कह्म्द्ब1ड्डह्लद्गÓ पर सेट करें। इससे कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी प्रोफाइल और निजी जानकारी नहीं देख पाएगा और आप सुरक्षित रहेंगे।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...