
फैक्ट्री में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान, मशीने जली बिल्डिंग क्षतिग्रस्त
- 09-Oct-25 12:27 PM
- 0
- 0
जोधपुर ,09 अक्टूबर (आरएनएस)। बोरानाडा इंडस्ट्रीज एरिया स्थित एक फैक्ट्री अजय इंडस्ट्रीज में अल सुबह अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई जिससे वह रखें लाखों रुपयो का समान जलकर राख हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरानाडा चतुर्थ फेस स्थित जी 723 अजय इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में बिजली शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी फैक्ट्री के मालिक शंकरराम बंजारा बताया कि इस अग्नि हादसे से उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है वही फैक्ट्री की बिल्डिंग और टीन सेट भी क्षतिग्रस्त हो गया। फैक्ट्री परिसर में रखा सामान और मशीनें लकड़ी ब्रकेट तैयार माल भी जल गया। आग की सूचना पाकर बोरानाडा फायर स्टेशन से दमकलें मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ऑफिसर ने बताया कि अजय इंडस्ट्रीज में लगी आग बुझाने के लिए बोरानाडा फायर ब्रिगेड स्टेशन से छ: गाडिय़ों को भेजी गई जो करीब 2 घंटे के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...