बंगाल में रथ यात्रा उत्सव के रंग को बारिश कर सकती है फीका

  • 23-Jun-25 03:27 AM

कोलकाता,23 जून (आरएनएस)। बंगाल में भी धूमधाम से रथ यात्रा का आयोजन होता है और इस दिन का लोग इंतजार भी करते है। लेकिन रथयात्रा के दिन याऩी 27 जून को बारिश उत्सव के मिजाज के फीका कर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के सभी जिलों के अधिकांश इलाकों में इस दिन भारी बारिश की संभावना है। पूर्व-पश्चिम बर्द्धमान, पुरुलिया, बांकुड़ा, झाडग़्राम और बीरभूम जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। अलीपुर मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण बंगाल में आगामी दो से तीन दिनों तक बारिश की तीव्रता में इजाफा हो सकता है। मंगलवार से गुरुवार के बीच तेज़ बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ गरज-चमक वाली वर्षा हो सकती है, वहीं उत्तर बंगाल में पहले से ही सक्रिय बारिश का दौर जारी रहेगा। दक्षिण बंगाल के जिन जिलों में आगामी दिनों में मानसून का प्रभाव देखने को मिल सकता है, उनमें पूर्व और पश्चिम बर्द्धमान, नदिया, उत्तर 24 परगना, बीरभूम और मुर्शिदाबाद प्रमुख हैं। इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। सोमवार को कोलकाता और आसपास के इलाकों में भी 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, साथ ही गरज के साथ वर्षा की आशंका बनी हुई है। मंगलवार से गुरुवार के बीच बंगाल के विभिन्न हिस्सों में फिर से भारी बारिश लौट सकती है। विशेष रूप से पुरुलिया, बांकुड़ा, झाडग़्राम, दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जैसे जिलों में इस दौरान छिटपुट भारी बारिश का पूर्वानुमान है। गुरुवार को पूर्व और पश्चिम बर्द्धमान, झाडग़्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और बांकुड़ा में वर्षा की तीव्रता और अधिक बढऩे की संभावना है। उत्तर बंगाल की बात करें तो यहां शनिवार से मंगलवार तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कालिम्पोंग, कूचबिहार और मालदा जैसे जिलों में वर्षा का प्रभाव पहले से ही दिखाई दे रहा है। रविवार और सोमवार को जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में अति भारी बारिश की आशंका है, जबकि मंगलवार को यह सिलसिला कुछ हद तक जारी रह सकता है।
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment