बजट के तीसरे दिन रुपये में आई ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार 87 के पार निकला डॉलर
- 03-Feb-25 08:20 AM
- 0
- 0
मुंबई, 03 फरवरी। बजट के बाद सोमवार को खुले शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही भारतीय रुपये की कीमत में भी डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक गिरावट देखने को मिली. सोमवार को पहली बार एक अमेरिकी डॉलर रुपये के मुकाबले 87.29 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. भारतीय रुपये में गिरावट की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा विभिन्न देशों पर लगाए जा रहे टैरिफ और उससे पैदा हुए व्यापार युद्ध की आशंका को माना जा रहा है.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कनाडा, मैक्सिको और चीन पर इंपोर्ट टैरिफ लगाने का ऐलान किया. इसके एक दिन बाद यानी सोमवार (3 फरवरी) को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 67 पैसे टूटकर 87.29 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. सोमवार को रुपये की वैल्यू में आई गिरावट के बाद डॉलर पहली बार 87 के पार निकल गया.
इससे पहले सोमवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 87.00 पर खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही ये फिसलकर 87.29 तक पहुंच गया. इससे पहले शुक्रवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 86.62 पर बंद हुआ था. हालांकि, गिरावट के बाद रुपये में थोड़ा सा सुधार भी दर्ज किया गया और ये 87.06 के पास आ गया.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा से होने वाले अवैध प्रवासियों की अमेरिका में घुसपैठ के चलते दोनों देशों से आने वाली वस्तुओं पर 25 प्रतिशत इंपोर्ट टैरिफ लगाने का ऐलान किया. जबकि फेंटालिन जैसी दवाओं की चीन से होने वाली अवैध सप्लाई के चलते चीन के सामानों पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की घोषणा की.
भारतीय शेयर बाजार में भी सोमवार को गिरावट का दौर देखने को मिला. बाजार की शुरुआत ही लाल निशान के साथ हुई. इस दौरान घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स टूटकर ओपन हुए. बीएसई का सेंसेक्स 442.02 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 77,063 के स्तर पर खुला. जबकि एनएसई का निफ्टी 50 ने 162.80 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 23,319 के लेवल पर ओपन हुआ.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...