
बजट 2025 में बड़ी घोषणा, मोबाइल और स्मार्ट टीवी होंगे सस्ते
- 01-Feb-25 08:13 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली, 01 फरवरी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लगातार आठवां बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं कीं. इसके साथ ही अब देश में मोबाइल और टीवी समेत इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद सस्ते हो जाएंगे.
गौरतलब है कि मोबाइल कंपनियों ने सरकार से इंपोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग की थी. इस बारे में उनका कहना था कि इसके कम होने से ग्राहकों को लाभ होगा. वहीं देश के सभी सरकारी स्कूलों और अस्पतालों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने का लक्ष्य देश के सामने रखा है.
बजट में की गई घोषणा के मुताबिक लिथियम बैटरी और टीवी समेत इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद सस्ते होंगे. इसके अलावा इलेक्ट्रिक कारें भी सस्ती होंगी. वहीं मोबाइल से लेकर टीवी तक सभी सस्ते हो जाएंगे.इन पर कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है. इतना ही नहीं इसके अलावा भारत में बनने वाले सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद भी सस्ते हो जाएंगे. साथ ही सरकार ने लिथियम-आयन बैटरी के स्क्रैप, कोबाल्ट पाउडर, जिंक, लेड और अन्य 12 अहम खनिजों को बेसिक कस्टम्स ड्यूटी से छूट देने का फैसला लिया है.
वित्त मंत्री सीतारमण ने ईसी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 35 अतिरिक्त कैपिटल गुड्स और मोबाइल फोन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 28 एडिशनल कैपिटल गुड्स का प्रस्ताव रखा है. इनमें लिथियम-आयन बैटरी बनाने वाले घरेलू निर्माताओं को जगह दी जाएगी. इससे देश में मोबाइल बैटरी बनाने की लागत कम हो जाएगी. इसका सीधा लाभ ग्राहकों को मिलेगा और उन्हें नए स्मार्टफोन खरीदने के लिए कम राशि देनी होंगी. इसके अलावा एलईडी-एलसीडी टीवी के दाम भी कम किए जाएंगे. इन पर कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में देश के सभी सरकारी स्कूलों और अस्पतालों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने का लक्ष्य देश के सामने रखा है.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...