बजरंगी भाईजान 2 पर बड़ा अपडेट, फौजी बनने के बाद फिर पाकिस्तान जाएंगे सलमान खान

  • 29-Jul-25 12:00 AM

सलमान खान इन दिनों निर्देशक अपूर्व लाखिया की फिल्म बैटल ऑफ गलवान की तैयारी में जुटे हैं, जिसमें वह फौजी बनने वाले हैं। अब इसी बीच उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म बजरंगी भाईजान को लेकर एक अपडेट सामने आया है। लंब समय से उनके प्रशंसक इस फिल्म के सीक्वल बजरंगी भाईजान 2 का इंतजार कर रहे हैं, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है। फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने सीक्वल पर हाल ही में खुलकर बात की।जब सलमान संग दोबारा काम करने के बारे में कबीर खान से पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैंने सलमान के साथ 3 फिल्मों पर काम किया है। हमारीअक्सर नए सुझावों पर चर्चा चलती रहती है। मैं बिल्कुल सलमान के साथ वापस आकर एक और फिल्म करना चाहूंगा, लेकिन इसके लिए सही कहानी और सही स्क्रिप्ट भी होनी चाहिए। मैं ऐसी कहानी पर काम करना चाहता हूं, जिसके लिए दोनों की सहमति हो।कबीर बोले, फिलहाल कुछ पक्का तो नहीं है,लेकिन हमने बजरंगी भाईजान 2 के बारे में जरूर बात की है। आज लगभग सभी फ्रैंचाइजी फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। हालांकि, हम इस फिल्म के दूसरे भाग को लेकर थोड़ी सावधानियां बरत रहे हैं। मैं और सलमान एक ऐसी कहानी पर काम करना चाहते हैं, जो बजरंगी भाईजान जितनी दिलचस्प हो। हम इस लोकप्रिय फिल्म को खराब नहीं करना चाहते।कबीर ने कहा, मैं बजरंगी भाईजान 2 का निर्देशन करना पसंद करूंगा, लेकिन सही कारणो से। मैं इसे बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के लिए नहीं, बल्कि बजरंगी भाईजान जैसी शानदार फिल्म की विरासत के साथ न्याय करने के लिए बनाना चाहता हूं। अभी या 1 साल बाद जैसे ही हमारी इस फिल्म की कहानी फाइनल हो जाएगी, इसका दूसरा भाग आएगा। बता दें कि सलमान के प्रशंसक भी उन्हें बजरंगी भाईजान 2 पर काम करने की सलाह दे चुके हैं।साल 2015 में आई बजरंगी भाईजान 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी और इसने 918 करोड़ रुपये कमाए थे। इसकी कहानी ने दर्शकों की आंखें नम कर दी थीं और सलमान ने अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लिया था। हाल ही में जब प्रशंसकों ने सिकंदर देखी तो दुखी होकर उन्होंने सलमान को बजरंगी भाईजान और सुल्तान जैसी फिल्में बनाने की सलाह दी। सलमान को भी पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म उनका करियर पटरी पर लाएगी।सलमान ने यूं तो टाइगर जिंदा है से लेकर सुल्तान और किक जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, लेकिन उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान ने दुनियाभर में सफलता का डंका पीटा। इसने न सिर्फ भारत, बल्कि विदेशें में भी छप्परफाड़ कमाई की थी। फिल्म की कहानी पवन (सलमान) और मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) की है। पवन बजरंगबली का परमभक्त है, जो अपनी मां से बिछड़ गई पाकिस्तान से आई मुन्नी को वापस अपने मुल्क भेजने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment