बड़ा बाजार में खून से लथपथ मिला मिठाई की दुकान गंगूराम का कर्मी
- 06-Oct-25 02:21 AM
- 0
- 0
कोलकाता 06 Oct, (rns) । बड़ाबाजार इलाके में आज तब हड़कंप मच गया जब नामचीन मिठाई की दुकान गंगूराम के कर्मी गौतम प्रधान रहस्यमय अवस्था में खून से लथपथ मिला। पुलिस व स्थानीय लोगों के अनुसार जोड़ाबागान थाना इलाके के बड़ा बाजार के मालापाड़ा के 36 के.के. टैगोर स्ट्रीट में उक्त घटना घटी। यहां दुकान के स्टाफ क्वार्टर में एक कर्मचारी का खून से लथपथ और गले में गंभीर चोट के साथ रहस्यमयी हालत में मिला है। उक्त तरह घटना व्यस्त जोड़ा बागान इलाके में कैसे घटी यह जांच का विषय है। वारदात दुकान के ऊपर स्थित स्टाफ क्वार्टर में हुई। पुलिस का कहना है कि, गंभीर तौर पर घायल की पहचान इस प्रसिद्ध मिठाई बनाने वाली दुकान गंगूराम के कर्मी गौतम प्रधान के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार घटना तब सामने आई जब प्रधान के ड्यूटी पर आने का पता नहीं चला और न ही उन्होंने अपने सहकर्मियों के बार-बार फोन करने पर भी कोई जवाब दिया, जिससे कर्मचारियों को संदेह हुआ। अन्य कर्मचारियों ने आखिरकार प्रधान के क्वार्टर का दरवाजा किसी तरह खोला, तो उन्हें प्रधान खून से लथपथ अचेत पड़े मिले। फर्श पर खून फैला हुआ था। घायल कर्मी को उसके सहकर्मियों ने तुरंत गंभीर हालत में पास के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। जोड़ाबागन पुलिस स्टेशन को तुरंत सूचित किया गया और अधिकारी अपनी प्रारंभिक जांच शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। प्रधान के पास एक एक धारदार चाकू पड़ा मिला, जिसे पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक जांच के लिए ज़ब्त कर लिया। जांचकर्ताओं ने पुष्टि की कि प्रधान के गले पर गहरे घाव थे, जिससे काफी खून बह गया था। गौतम प्रधान की मौत को लेकर पुलिस तमाम भावनाओं के बीच उलझ गई है। सवाल उठ रहा है कि, क्या उन पर किसी अज्ञात हमलावर ने हिंसक हमला किया था, या उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उक्त वारदात के रहस्य को सुलझाने के लिए, पुलिस ने दुकान परिसर में रहने और काम करने वाले अन्य कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ शुरू कर रही है। पुलिस ने बताया कि कमरे की पूर्ण फोरेंसिक जांच की जाएगी, ताकि उंगलियों के निशान और खून के छींटों के पैटर्न सहित साक्ष्य एकत्र किए जा सकें। गौतम प्रधान पुरंदरपुर, थाना-नानूर, जिला-बीरभूम का निवासी बताया गया है। बहरहाल पुलिस का कहना है कि प्रधान की हालात बेहद गंभीर है औक उनसे पूछताछ नहीं हो सकी है। वह बोलने के हालात में भी नहीं है।
Related Articles
Comments
- No Comments...