बड़ा हादसाः इंदौर में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से 3 लोगों की मौत, 12 घायल

  • 23-Sep-25 02:21 AM

इंदौर 23 Sep, (Rns) । शहर में बीती रात बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। 3 मंजिला इमारत अचानक से गिर गई जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और लगभग 12 लोग घायल है। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस, निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुबह तक बिल्डिंग का मलबा हटाया गया, जिसमें से तीन शव निकले जाने के बात सामने आई है।


दरअसल जवाहर मार्ग पर स्थित गोष्टी मोहल्ले के मेन रोड से दो मकान छोड़कर एक तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। बिल्डिंग में रहने वाले 14 से 15 लोग दब गए जिनमें से 12 लोगों को घायल अवस्था में निकाल लिया गया। तीन लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है। बिल्डिंग शंभू बाबा की बताई जा रही है। हादसे का कारण अभी पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि बारिश होने के कारण बिल्डिंग में जो पुरानी दरारें थी उसी के कारण यह हादसा हुआ है

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment