
बड़ी खबर (कोंडागांव) कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आने से तीन खिलाडिय़ों की मौत
- 21-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोंडागांव, 21 सितबंर (आरएनएस )। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शुक्रवार को एक कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम रावसवाही में मैच के दौरान अचानक मौसम बिगडऩे से तेज आंधी-तूफान उठा, जिसकी चपेट में आकर मैदान में लगा टेंट उड़ गया और पास ही गुजर रही 11 केवी हाई वोल्टेज लाइन से जा टकराया। टेंट में करंट फैलने से तीन खिलाडिय़ों की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।घटना सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच की बताई जा रही है। खेल प्रतियोगिता शुरू हो चुकी थी, तभी तेज हवाएं चलने लगीं। देखते ही देखते टेंट उखड़कर ऊपर की बिजली लाइन से संपर्क में आ गया। इस हादसे में स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ. भारती (खंड चिकित्सा अधिकारी) ने बताया कि छह लोग लाए गए थे, जिनमें से तीनों मृतकों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। बाकी घायलों में से दो को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।मृतकों की पहचान:1. सतीश कुमार (24 वर्ष), निवासी गरांजीडीही2. श्याम नेताम (25 वर्ष), निवासी पांडेपारा3. सुनील शोरी (25 वर्ष), निवासी बांसकोटबताया जा रहा है कि मृतकों में एक खिलाड़ी कबड्डी टीम का लीडर भी था।प्तप्तप्त घायलों की पहचान:1. शिवम दास (16 वर्ष), निवासी बांसकोट2. सुविलाल मरकाम (25 वर्ष), निवासी रावसवाहीघटना की जानकारी मिलते ही जिला भाजपा अध्यक्ष सेवक राम नेताम, जिला पंचायत सदस्य रामचरण शोरी समेत कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और पीडि़त परिवारों को ढांढस बंधाया। रामचरण शोरी ने हादसे को दुखद बताते हुए सरकार से मृतकों के परिजनों और घायलों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।विश्रामपुरी पुलिस घटना की जांच कर रही है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है, और लोगों में गहरा आक्रोश और दुख व्याप्त है।
Related Articles
Comments
- No Comments...