बड़ी खबर-नदी में डूबने से मामा-भांजा की मौत, 5 घंटे बाद मिले दोनों नाबालिगों के शव

  • 01-Jul-25 01:13 AM

छुट्टी में क्क से मामा के घर रूक्क आया था भांजा
मुरैना 01 Jully (Rns) । मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के एक गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। क्वांरी नदी में नहाते समय डूबने से दो नाबालिगों के मौत हो गई है। दोनों मृतकों की उम्र 15-16 साल और रिश्ते में मामा-भांजा लगते थे। दोनों के शव पांच घंटे के बाद नदी से बाहर निकाला जा सका। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
दरअसल घटना देवगढ़ थाना क्षेत्र के खिटौरा गांव की है। खिटौरा गांव निवासी 16 वर्षीय सूरज पुत्र विशाल राजावत और उसका भांजा कृष्णा पुत्र वीरपाल सिंह परमार उम्र 15 साल निवासी जगनेर, जिला आगरा उत्तर प्रदेश, घर से बाहर निकले और दोनों लौटकर नहीं आए। परिवार के कुछ लोग खोजते-खोजते गांव के बाहर क्वारी नदी पर पहुंचे, जहां घाट किनारे पर दोनों किशोरों के कपड़े, चप्पल और एक मोबाइल भी रखा मिला था। इसके बाद ग्रामीण व गोताखोर नदी में उतरे, कुछ ही देर बाद दोनों नाबालिगों के शव बाहर निकाले गए। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। बताया गया है, कि मृतक कृष्णा परमार गर्मी की छुट्टियों में मामा के घर आया था। पुलिस ने मर्ग का प्रकरण दर्ज कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम जौरा अस्पताल में करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment