बड़ी माता मंदिर पर शरदीय नवरात्रि श्रृद्वालुओं की भीड़ नियंत्रण हेतु पटवारियों की डयूटी लगाई गई
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया।(आरएनएस)। अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व दतिया ऋषि कुमार सिंघई ने जारी आदेश के तहत आज 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 तक शरदीय नवरात्रि का आयोजन होगा। नवरात्रि में बडी माता मंदिर पर अधिक संख्या में श्रृद्वालुओं का आना रहता है। विशेषकर सुबह-सुबह महिला श्रृद्वालु माता पर जल चढाने आती हैं, जिस कारण भक्तों की अधिक भीड़ हो जाती है। बड़ी माता मंदिर पर नवरात्रि में श्रृद्वालुओं की भीड़ नियंत्रण करने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पटवारियों की दो पालियों में प्रात 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि आरती तक डयूटी लगाई गई है।जिन पटवारियों की डयूटी लगाई है उनमें पल्लवी ढेगुला,रामकिशोर सेन, अंजली शर्मा,अरविंद दांगी, मीनाक्षी शुक्ला, संजय श्रीवास्तव, वीणा रावत, संजीव यादव, साधना गुप्ता, सुनील दत्त, रेखा जाटव, बृजेश रावत, अंजली ताम्रकार, अनिल साहू, लीना यादव, अरविंद उदेनिया, रेखा सेन, गजेन्द्र कुशवाहा के नाम शामिल है।
Related Articles
Comments
- No Comments...