
बदरीनाथ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पर गिरे पत्थर, एक महिला की मौत
- 23-Jun-25 12:58 PM
- 0
- 0
चमोली,23 जून (आरएनएस)। उत्तराखंड के चमोली में आज अलग-अलग हादसों में दो लोगों की जान चली गई. पहला हादसा आज सुबह बदरीनाथ हाईवे के पातालगंगा के पास हुआ. यहां पर बदरीनाथ धाम से लौट रही एक कार के ऊपर पहाड़ी से अचानक पत्थर गिर गए. पत्थरों की बरसात इस कदर हुई कि कार चकनाचूर हो गई. जबकि, इस हादसे में एक महिला की जान चली गई. जबकि, एक पुरुष और एक बच्चा घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, दूसरा हादसा बदरीनाथ में मुचकुंद गुफा के पास हुआ. यहां भी एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है.
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश की वजह से भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं. इस भूस्खलन की वजह से केदारनाथ में बीते दिनों अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई थी. आज बदरीनाथ में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ है. यहां हरियाणा का रहने वाला एक परिवार बदरीनाथ धाम के दर्शन कर अपनी कार संख्या एचआर 22 टी 5713 से लौट रहा था. तभी पातालगंगा के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर और बोल्डर आ गिरे.
पत्थरों की चपेट में आने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में हरियाणा की रहने वाली शिल्पा नाम की एक महिला की मौत हो गई. एसडीआरएफ की मदद से कार में फंसे हुए एक बच्चे और एक पुरुष को बमुश्किल निकाला गया. जिन्हें तत्काल पीपलकोटी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...