
बलरामपुर ) गोवा में आयोजित आदिवासी समन्वयक मंच के राष्ट्रीय अधिवेशन में बलरामपुर जिले की सशक्त भागीदारी
- 16-Sep-25 07:06 AM
- 0
- 0
रायपुर, 16सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ का नेतृत्व सर्व आदिवासी समाज बलरामपुर के जिला अध्यक्ष बसंत कुजूर ने कियाबलरामपुर :- गोवा में आयोजित आदिवासी समन्वयक मंच भारत के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में सर्व आदिवासी समाज बलरामपुर के पदाधिकारियों ने जिले और प्रदेश की ओर से सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। इस पूरे कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का नेतृत्व जिला अध्यक्ष बसंत कुजूर ने किया।अध्यक्ष बसंत कुजूर ने बताया कि इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में बलरामपुर जिले के प्रतिनिधि सक्रिय रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहित झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, नागालैंड, मणिपुर, असम सहित देशभर के आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया।अधिवेशन के दौरान विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने पारंपरिक लोकनृत्य प्रस्तुत कर आदिवासी संस्कृति और विरासत को जीवंत किया। साथ ही, मंच पर जल-जंगल-जमीन की सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार, परंपरा का संरक्षण, युवाओं की भागीदारी और समाज को आधुनिक परिवेश में सशक्त बनाने जैसे ज्वलंत मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।इस राष्ट्रीय अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य देशभर के आदिवासी समाज को एक साझा मंच पर लाना, उनकी समस्याओं को समझना और समाधान हेतु सामूहिक रणनीति तैयार करना रहा। बलरामपुर जिले की ओर से भी समाज की समस्याओं व चुनौतियों को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया गया।दो दिवसीय अधिवेशन में सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्रों में चल रही सामाजिक गतिविधियों और संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए साझा रूप से यह विचार व्यक्त किया कि आदिवासी समाज की एकता और सामूहिक प्रयासों से ही सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक चुनौतियों का समाधान संभव है।अधिवेशन के अंत में समाज के प्रतिनिधियों ने यह संकल्प लिया कि आदिवासी संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ आने वाली पीढिय़ों को जागरूक और सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।इस अवसर पर बलरामपुर जिले से महिमा कुजूर, जांगसाए नेताम, सुखनाथ मरावी, लालसाय मिंज, तारामनी नगेशिया, पी. लकड़ा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...