बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत

  • 18-Sep-25 12:07 PM

बलरामपुर,18 सितंबर (आरएनएस): छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। यह घटना वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के मोरन चौक पर हुई। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

मृतकों की पहचान

 

मृतकों की पहचान अंजनी गांव के निवासी संतोष पटेल और उनके ससुर गिरजा शंकर पटेल के रूप में हुई है। हादसा इतना भीषण था कि शवों की स्थिति काफी खराब थी।

 

हादसे के बाद चालक फरार

 

हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही वाड्रफनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment