बलिया में मारपीट के दौरान युवक की मौत

  • 10-Oct-24 12:53 PM

बलिया 10 Oct, (Rns) । बलिया के रेवती थाना क्षेत्र में मून छपरा में दो लोगों के बीच विवाद के बाद जमकर मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक की  मौत हो गई।
एसपी विक्रांत वीर ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि बलिराम पाण्डेय और कमलेश गोड एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया, जो बाद में मारपीट में बदल गया।

इस झगड़े के दौरान बलिराम पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल बलिराम को तत्काल जिला अस्पताल के लिए भेजा, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है, और अब पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment