बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा, लिट्टन दास 36 रन बनाकर आउट
- 11-Nov-23 07:01 AM
- 0
- 0
पुणे, 11 नवंबर। वनडे वल्र्ड कप 2023 में आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला पुणे के रूष्ट्र स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है। बांग्लादेश ने 24 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए हैं। नजमुल हुसैन शांतो और तौहीद हृदॉय क्रीज पर हैं। लिट्टन दास 36 रन बनाकर आउट हुए। एडम जम्पा ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। इससे पहेल,तंजिद हसन तमीम 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें शॉन एबट ने आउट किया।
पावरप्ले में बांग्लादेश की सधी शुरुआत
पावरप्ले में बांग्लादेश की सधी शुरुआत रही। टीम ने बिना किसी नुकसान के 62 रन बनाए। टीम के दोनों ओपनर्स तंजिद हसन तमीम और लिट्टन दास ने पहले 10 ओवर्स में कई बड़े शॉट्स खेले।
ऑस्ट्रेलिया में दो, बांग्लादेश में तीन बदलाव
ऑस्ट्रेलिया टीम ने दो बदलाव किए हैं। ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क को आराम दिया गया है, उनकी जगह स्टीव स्मिथ और शॉन एबट को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है।
वहीं बांग्लादेश ने टीम में तीन बदलाव किए है। मुशफिकुर रहमान, मेहदी हसन और नसुम अहमद को मौका मिला है। वहीं तंजीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम और शाकिब अल हसन को ड्रॉप किया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस टेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर),मार्कस स्टोयनिस, शॉन एबट, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), लिट्टन दास, तंजिद हसन तमीम, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद,मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद और मुशफिकुर रहमान।
चार साल बाद होगा दोनों टीमों को सामना
आज दोनों टीमें 4 साल बाद एक-दूसरे के आमने -सामने होंगी। आखिरी बार दोनों 2019 वल्र्ड कप में भिड़े थे। बांग्लादेश आज जीत के साथ 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट पक्का कर सकता है। टीम 4 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर है। अगर बांग्लादेश मैच हारा और नीदरलैंड भारत के खिलाफ जीता तो टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम क्वालिफाई नहीं कर सकेगी।
ऑस्ट्रेलिया टेबल में 12 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है। लेकिन, अभी तक टीम ने बेंच स्ट्रेंथ को टेस्ट नहीं किया है। शॉन एबट ने अब तक एक भी मैच नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलिया के पास सेमीफाइनल से पहले इन प्लेयर्स को टेस्ट करने का मौका है।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...