बांग्लादेश की पारी में नहीं दिखा दम, न्यूजीलैंड को दिया 246 रनों का लक्ष्य
- 13-Oct-23 01:10 AM
- 0
- 0
चेन्नई, 13 अक्टूबर। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां, टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी करने का फैसला किया और बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. लेकिन, बांग्लादेश के बल्लेबाज लडख़ड़ाते हुए 245/9 के स्कोर तक पहुंच सकी. न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे अधिक 3 विकेट लेने का कारनामा किया. अब यदि न्यूजीलैंड को जीतना है, तो 246 रन बनाने होंगे.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट गंवाकर 245 रन बनाए. पूरी पारी में सिर्फ मुश्तफिजुर रहीम ही अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे और 66(75) रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा महमुदुल्लाह ने 41 रन की नाबाद और कप्तान शाकिब अल हसन ने 40 रन बनाए. इसके अलावा, लिटन दास पहले ही ओवर में शून्य पर आउट हुए, तंजिद हसन 16, मेहदी हसन मिर्ज 30, नजमुल हुसैन संतो 7, तौहीद हृदयोय 13, तस्किन अहमद 17, मुस्तफिजुर रहमान 4 रन पर आउट हुए. न्यूजीलैंड की तरफ से अच्छी गेंदबाजी हुई. जहां, लॉकी फर्ग्यूसन ने 3, ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने 2-2 और मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.
बताते चलें, अब तक न्यूजीलैंड ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है. जबकि बांग्लादेश की टीम ने 2 मैच खेले हैं, लेकिन 1 में जीत दर्ज की है. आज यदि बांग्लादेश के गेंदबाज 245 रन को डिफेंड करने में कामयाब होते हैं, तो टीम अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधार सकती है. जबकि, कीवी टीम पहले से ही नंबर-1 पर बनी हुई है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
००
Related Articles
Comments
- No Comments...