
बांग्लादेश ने टी20 में रचा इतिहास, श्रीलंका की धरती पर हासिल की बड़ी उपलब्धि
- 17-Jul-25 08:35 AM
- 0
- 0
नईदिल्ली ,17 जुलाई। बांग्लादेश ने श्रीलंका दौरे का समापन शानदार तरीके किया. टेस्ट सीरीज 1-0 और वनडे सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद बांग्लादेश ने टी20 सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. तीसरे और आखिरी टी20 मैच में बांग्लादेश ने मेजबान श्रीलंका को 8 विकेट से मात दी. 133 रनों के लक्ष्य को मेहमान टीम ने 21 गेंद और 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. इसके साथ 3 मैचों की ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.
खास बात ये है कि यह बांग्लादेश की श्रीलंका के खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीत है. पहले मैच बुरी तरह से हारने के बावजूद बांग्लादेश ने शानदार वापसी की और सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रहा. सीरीज में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास को प्लेयर ऑफ दि सीरीज और मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेहदी हसन को प्लेयर ऑफ दि मैच का अवॉर्ड दिया गया.
तनजीद हसन तमीम ने नाबाद 47 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली जिसमें केवल एक चौका और 6 छक्के शामिल थे. इसके अलावा मेहदी हसन धीमी पिच पर, अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी से श्रीलंका के पतन के सूत्रधार रहे. उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 11 रन देकर 4 विकेट लिए और मेजबान टीम के शुरुआती विकेट गिरने के बाद मध्य क्रम को तहस-नहस कर दिया.
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही और 5 ओवर में उन्होंने अपने 4 विकेट खो दिए. पथुम निसांका ने 39 गेंदों पर 46 रनों की संयमित पारी खेलकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 15वें ओवर तक श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 94 रन हो गया. दासुन शनाका ने आखिरी ओवर में 22 रनों सहित 25 गेंदों पर नाबाद 35 रनों की पारी खेली, जिससे उनका स्कोर 7 विकेट पर 132 रन तक पहुंच गया, लेकिन यह एक अच्छा टोटल नहीं था.
133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने पारी की पहली ही गेंद पर विकेट गंवा दिया. उसके बावजूद मेहमान टीम ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. तनजीद ने अपनी पावर-हिटिंग और टाइमिंग का शानदार प्रदर्शन करते हुए, केवल 47 गेंदों पर छह छक्कों सहित नाबाद 73 रनों की पारी खेली. कप्तान लिटन दास ने उनका अच्छा साथ दिया, जिन्होंने नौवें ओवर में आउट होने से पहले 32 रन बनाए. इसके बाद तौहीद हृदयॉय तनजीद के साथ आए और दोनों ने 59 रनों की अटूट साझेदारी करके मेहमान टीम को 16.3 ओवर में आसानी से जीत दिला दी.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...