बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के हालात बदतर, रथ यात्रा के दिन घर में घुसकर हिंदू महिला से रेप

  • 29-Jun-25 12:10 PM

ढाका ,29 जून। बांग्लादेश के कुमिल्ला जिले के मुरादनगर इलाके में रथ यात्रा के दिन 25 वर्षीय हिंदू महिला के साथ गैंगरेप की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पीडि़ता ने मुरादनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया गया है कि महिला 15 दिन पहले मायके आई थी और घटना की रात आरोपी जबरन घर में घुसा और दरवाजा तोड़कर बलात्कार किया।
आरोपी की पहचान 38 वर्षीय फज्र अली के रूप में हुई है, जो पास के बहेरचर पांचकिट्टा गांव का रहने वाला है और उसका संबंध बांग्लादेश नेशनल पार्टी (क्चहृक्क) से बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जब हिंदू समुदाय रथ यात्रा में व्यस्त था, उसी समय इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया। शोर सुनकर लोग इक_ा हुए लेकिन आरोपी फरार हो गया। बाद में पुलिस ने उसे ढाका के सैयदाबाद इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसे बनाने और फैलाने के आरोप में अनिक, सुमोन, रमजान और बाबू नामक चार युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी उसी गांव के निवासी हैं। घटना के बाद ढाका यूनिवर्सिटी के जगन्नाथ हॉल में छात्रों ने देर रात विरोध मार्च निकाला। मेरे सोनार बांग्ला में बलात्कारियों की कोई जगह नहीं जैसे नारों के साथ गुस्सा फूट पड़ा।
कुछ दिन पहले ढाका के खालखेत इलाके में एक दुर्गा मंदिर को भी तोड़ दिया गया था। भारत सरकार ने इस पर चिंता जताई है, लेकिन बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने इसे अवैध जमीन कब्जे का मामला बताकर दबाने की कोशिश की। शेख हसीना के भारत दौरे और मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार बनने के बाद भारत-बांग्लादेश संबंधों में तल्खी बढ़ी है। कट्टरपंथियों के हौसले बुलंद हैं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment