बाइक सवार मां-बेटे को कार ने टक्कर मारी:बेटे की मौत

  • 23-Dec-24 03:10 AM

भोपाल 23 Dec, (आरएनएस)। माता मंदिर स्थित प्लेटिनम प्लाजा के पास बाइक सवार मां और बेटे को सोमवार की सुबह कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बेटे की मौत हो गई, मां का हमीदिया हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। दोनों करोंद मंडी से सब्जी खरीदकर पंचशील नगर स्थित घर जा रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक अंकित कुशवाह (20) पुत्र जीवन कुशवाह पंचशील नगर में रहता था। रातीबढ़ स्थित एक पेट्रोल पंप में नौकरी करता था। उसकी मां सोमवती बाई घर के बाहर ही सब्जी की दुकान लगाती हैं। दोनों मां-बेटे करोंद मंडी दुकान की सब्जी लेने पहुंचे थे। सब्जी खरीदकर घर लौट रहे थे। रास्ते में प्लीटनम प्लाजा के पास उनकी बाइक को तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के प्रयास में टक्कर मार दी। हादसे में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई।

अंकित परिवार का बड़ा बेटा था। उससे छोटे दो भाई लव और कुश हैं। दोनों स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। अंकित के पिता मजदूरी करते हैं। परिजन का कहना है कि घर में आर्थिक सहयोग में अंकित की अहम भूमिका थी।

हादसे के बाद चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment