बाइडेन ने यूक्रेन को दी लंबी दूरी की मिसाइल के इस्तेमाल की मंजूरी

  • 18-Nov-24 12:47 PM

0-पुतिन ले सकते हैं कड़ा एक्शन
वाशिंगटन, 18 नवंबर। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग जल्द ही रुक सकती है। बता दें कि दोनों देशों के बीच करीब 2 साल से ज्यादा वक्त से जंग जारी है। हालांकि, शांति के कयासों के बीच अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐसा कदम उठाया है जिससे रूस और यूक्रेन की जंग और ज्यादा भड़क सकती है। जो बाइडेन ने यूक्रेन को इस बात की अनुमति दे दी है कि वह रूस पर अमेरिका की ओर से दी गई लंबी दूरी की मिसाइलों को प्रयोग कर सकता है।
जो बाइडेन के फैसले से वाकिफ लोगों ने इस बात की जानकारी है। बाइडेन का ये फैसला अमेरिका की नीति में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जो बाइडेन का कार्यकाल बहुत जल्द ही खत्म होने वाला है। वहीं, दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप पहले ही यूक्रेन को दिये जाने वाले अमेरिकी समर्थन और फंड को लिमिट करने तथा जंग को जल्द से जल्द खत्म करने की बात कह चुके हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूक्रेन से जारी जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के समर्थन में उत्तर कोरिया भी कूद गया है। किम जोंग ने हजारों की संख्या में अपने सैनिकों को रूस की मदद के लिए भेजा है। माना जा रहा है कि जो बाइडेन ने इसी के जवाब में यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों को प्रयोग करने की अनुमति दी है।
रूस-यूक्रेन के बीच जंग की शुरुआत से ही अमेरिका और नाटो देश यूक्रेन को जमकर हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं। हालांकि, अब तक अमेरिका ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ लंबी दूरी की मिसाइलों को इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी थी। माना जा रहा है कि अमेरिका के इस कदम पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी कड़े एक्शन ले सकते हैं।
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment