बाक्स आफिस के बाद ओटीटी पर भी छाई अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा, नेटफ्लिक्स पर बनी नंबर वन

  • 18-Sep-25 12:00 AM

फिल्म सैयारा ने सिनेमाघरों में जमकर प्रदर्शन किया। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आए। थिएटर्स में इस रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकार्ड कायम किए। अब फिल्म ओटीटी पर भी दस्तक दे चुकी है और यहां भी नंबर वन साबित हो चुकी है।फिल्म सैयारा नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। ओटीटी पर इस फिल्म को इतना प्यार मिल रहा है कि यह नंवर वन पर ट्रेंड कर रही है। सैयारा नेटफ्लिक्स पर गैर-अंग्रेजी श्रेणी में दुनियाभर में नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है। नेटफ्लिक्स ने आज बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है। साथ में लिखा है, पूरी दुनिया का प्यार और सब याद रखें ये नाम।बाक्स आफिस पर इतिहास रचने के बाद में सैयारा ओटीटी पर भी कमाल कर रही है, इससे अहान पांडे और अनीत पड्डा बेहद खुश हैं। दोनों ने इस उपलब्धि के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है। अनीत पड्डा ने कहा है, फिल्म सैयारा दुनियाभर में नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है, सिर्फ आपकी वजह से...इस फिल्म को देखने के लिए शुक्रिया। वहीं अहान कहते हैं, सारी दुनिया का प्यार सैयारा को देने के लिए थैंक्यू।फिल्म सैयारा को अधिकांश दर्शकों ने सिनेमाघरों में देखा। इसके बावजूद ओटीटी पर शुरुआती तीन दिनों में 3.7 मिलियन (37 लाख) व्यूज के साथ नेटफ्लिक्स पर नंबर वन पर पहुंच गई। बता दें कि ओटीटी पर फिल्म 12 सितंबर को रिलीज हुई थी। 3.7 मिलियन व्यूज या 9.3 मिलियन व्यूइंग घंटों के साथ सैयारा इस साल नेटफ्लिक्स पर पहले सप्ताहांत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है।सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सप्ताह यह 9 देशों में सैयारा नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है, जिनमें भारत, बांग्लादेश, बहरीन, श्रीलंका, मालदीव, ओमान, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और मारीशस शामिल हैं। वहीं, 15 देशों में यह शीर्ष 10 में ट्रेंड कर रही है। सैयारा के कलेक्शन की बात करें तो भारतीय बाक्स आफिस पर इसका नेट कलेक्शन 329.2 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 569.75 करोड़ रुपये कमाए हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment