क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
बाक्स आफिस पर इस वक्त दक्षिण भारतीय अभिनेता पवन कल्याण की फिल्म दे काल हिम ओजी अपना कब्जा जमाए बैठी है। 25 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने 6 दिन पूरे कर लिए हैं। पहले दिन से फिल्म तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही है। कारोबारी दिनों में कमाई थोड़ी गिरी है, लेकिन इसके बावजूद पवन की फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब दे काल हिम ओजी के छठे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।बाक्स आफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पवन की फिल्म दे काल हिम ओजी ने छठे दिन 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ये आंकड़े पांचवें दिन की कमाई के मुकाबले में ज्यादा है। फिल्म ने तेलुगु में 6.95 करोड़, तमिल में 9 लाख और हिंदी भाषा में 34 लाख रुपये कमाए हैं। एक हफ्ते के अंदर दे काल हिम ओजी ने 154.85 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।दे काल हिम ओजी में अभिनेता पवन के अलावा बालीवुड अभिनेता इमरान हाशमी भी अहम किरदार में हैं। ओजी के जरिए उन्होंने दक्षिण भारत की फिल्मों में कदम रखा है। यही नहीं, ओजी जिस तरह का बंपर कारोबार कर रही है ये इमरान के करियर की पहली सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बन गई है। पवन और इमरान को फिल्मी स्क्रीन पर पहली बार साथ देखकर प्रशंसक भी काफी उत्साहित हैं।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies