
बाक्स आफिस पर जारी है जाली एलएलबी 3 का जलवा, 12वें दिन भी उड़ाया गर्दा
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला स्टारर फिल्म जाली एलएलबी 3 बाक्स आफिस पर शानदार परफार्म कर रही है. ये फिल्म अब घरेलू बाक्स आफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई की ओर बढ़ रही है. इस फिल्म ने 10 करोड़ रुपये से ज़्यादा की शानदार ओपनिंग की थी. इस फिल्म को पाजिटिव क वर्ड-आफ-माउथ का खूब फायदा हुआ है जिसके चलते ये खूब कमाई कर रही है.यहां तक कि नवरात्रि के दिनों के बावजूद, इसने पूरे हफ़्ते अपनी पेस बनाए रखी और दूसरे वीकेंड में भी उछाल देखा. हालांकि दूसरे सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट भी देखी गई. चलिए यहां जानते हैं जाली एलएलबी 3 ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला स्टारर फिल्म जाली एलएलबी 3 बाक्स आफिस पर शानदार परफार्म कर रही है. ये फिल्म अब घरेलू बाक्स आफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई की ओर बढ़ रही है. इस फिल्म ने 10 करोड़ रुपये से ज़्यादा की शानदार ओपनिंग की थी. इस फिल्म को पाजिटिव क वर्ड-आफ-माउथ का खूब फायदा हुआ है जिसके चलते ये खूब कमाई कर रही है.यहां तक कि नवरात्रि के दिनों के बावजूद, इसने पूरे हफ़्ते अपनी पेस बनाए रखी और दूसरे वीकेंड में भी उछाल देखा. हालांकि दूसरे सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट भी देखी गई. चलिए यहां जानते हैं जाली एलएलबी 3 ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?इसके साथ ही यह फिल्म केसरी 2 को पछाड़ते हुए महामारी के बाद अक्षय कुमार की चौथी सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म बन गई है. इस बीच, जाली एलएलबी 3 को पवन कल्याण और इमरान हाशमी की दे काल मी ओजी से भी कड़ी टक्कर मिल रही है. वहीं 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर दो नई फिल्में - कांतारा: चैप्टर 1 और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी रिलीज़ होंगी, जो जाली एलएलबी 3 को कड़ी टक्कर देंगी. लेकिन उम्मीद है कि यह शुक्रवार तक 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी.
Related Articles
Comments
- No Comments...