
बाक्स आफिस पर जाली एलएलबी 3 का जलवा, वल्र्डवाइड 100 करोड़ क्लब में ली एंट्री
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
अक्षय कुमार की कोर्टरूम-ड्रामा फिल्म जाली एलएलबी 3 रिलीज के पहले दिन से बाक्स आफिस पर बंपर कमाई कर रही है. 19 सितंबर 2025 को बड़े पर्दे पर आई ये फिल्म ना सिर्फ भारत में, बल्कि वर्ल्डवाइड बाक्स आफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है. महज 5 दिनों में जाली एलएलबी 3 ने वर्ल्डवाइड बाक्स आफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जाली एलएलबी 3 ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 5 दिन में फिल्म ने 101.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं भारत में छठे दिन फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपए कमा लिए और ये आंकड़ा अब 105.75 करोड़ रुपए हो गया है. जाली एलएलबी ने कलेक्शन के मामले में मद्रासी को पछाड़ दिया है.जाली एलएलबी 3 ने 5 दिनों के वर्ल्डवाइड बाक्स आफिस कलेक्शन के साथ मद्रासी का रिकार्ड तोड़ दिया है. शिवकार्तिकेय स्टारर फिल्म मद्रासी ने वर्ल्डवाइड बाक्स आफिस पर 97.69 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. अब जाली एलएलबी का अगला निशाना पवन कल्याण की हरि हरा वीरा मल्लू और सनी देओल की जाट है. हरि हरा वीरा मल्लू ने दुनिया भर में 115.2 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वहीं सनी देओल की जाट ने वर्ल्डवाइड बाक्स आफिस पर 117.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.जाली एलएलबी 3 साल 2013 की कामेडी फिल्म जाली एलएलबी का तीसरा पार्ट है. सैकनिल्क की मानें तो पहले पार्ट ने वर्ल्डवाइड 46 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं जाली एलएलबी 2 दुनिया भर में 197.33 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ सुपरहिट हुई थी. अब जाली एलएलबी 3 ने 100 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं. लेकिन बजट निकालने से दूर है, क्योंकि फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपए है. वर्कफ्रंट पर अक्षय कुमार के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वो भूत बंगला, वेलकम टू द जंगल और हेरा फेरी 3 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. वहीं अरशद वारसी वेलकम टू द जंगल और मस्ती 4 में दिखाई देंगे.
Related Articles
Comments
- No Comments...