बाक्स आफिस पर जाली एलएलबी 3 की कमाई में गिरावट जारी, सातवें दिन का कारोबार जानिए

  • 27-Sep-25 12:00 AM

अभिनेता अक्षय कुमार की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म जाली एलएलबी 3 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 7 दिन पूरे हो गए हैं। उनकी यह फिल्म 19 सितंबर को दर्शकों के बीच आई थी और शुरुआती 3 दिन इस फिल्म ने बाक्स आफिस पर बढिय़ा प्रदर्शन किया। हालांकि, इसके बाद से ही फिल्म के कारोबार में गिरावट जारी है। अब जाली एलएलबी 3 की कमाई के सातवें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।बाक्स आफिस का लेखा-जोखा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, जाली एलएलबी 3 ने अपनी रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को 3.50 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद इसका कुल बाक्स आफिस कलेक्शन 73.50 करोड़ रुपये हो गया है। 80 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 108 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। बाक्स आफिस पर जाली एलएलबी 3 का सामना ओजी , निशांची, अजेय और मिराई जैसी फिल्मों से हो रहा है।जाली एलएलबी 3 के निर्देशन की कमान सुभाष कपूर ने संभाली है। इस फिल्म में सौरभ शुक्ला, अमृता राव, अरशद वारसी और हुमा कुरैशी जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद फिल्म जाली एलएलबी 3 का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफार्म जियो हाटस्टार पर होगा। इसके अलावा नेटफ्लिक्स ने भी इस फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीदे हैं। बता दें कि जाली एलएलबी 3 साल 2013 में रिलीज हुई थी, वहीं इसका सीक्वल 2017 में आया था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment